दुकान की आड़ में चरस का धंधा,महिला गिरफ्तार
हल्द्वानी । चौकी आम्रपाली थाना मुखानी ने पुलिस टीम ने दुकान की आड़ में नशे का कारोबार करने वाली महिला को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। महिला नशा तस्कर पूर्व में भी दो बार जेल जा चुकी है। जानकारी के अनुसार रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित एएनटीएफ की पुलिस टीम द्वारा चौकिंग के दौरान लामाचौड चौराहे से कालाढूंगी रोड पर ग्राम नाथूपुर पाडली में सड़क के किनारे स्थित छोटी सी दुकान चलाने वाली महिला को मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुनीता देवी पत्नी चन्द्र प्रकाश निवासी ग्राम नाथूपुर पाडली पोस्ट लामाचौड़ थाना मुखानी बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 295 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने बरामद चरस कब्जे में लेकर सुनीता को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम में उनि अनिल कुमार चौकी आम्रपाली , कानि0 कुंदन सिंह, अशोक सिंह,एसओजी के दिनेश नगरकोटी, महिला कांस्टेबल बीना सती शामिल थे।