भाजपाईयों ने देखी ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म
रुद्रपुर। लव जिहाद आज देश के अनेकों राज्यो में जहर के रूप में फैलता जा रहा है जिसका शिकार हिन्दू बच्चिया लगातार हो रही हैं। वर्तमान स्थिति और देश
मे लव जिहाद सुनियोजित एजंडे के तहत पूरे देश में चलाया जा रहा है। उसी पर आधारित द केरला स्टोरी फिल्म आज लांच हुई। द केरला स्टोरी को देखने के लिए रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मेट्रोपोल्स माल में पहुँचे। फिल्म में दिखाया गया है कि 32 हजार लड़कियों को केरल में किस प्रकार जेहादी मानसिकता के लोगो द्वारा ब्रेनवॉश कर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जाता है।सच्ची घटना पर आधारित फिल्म को लेकर विधायक शिव अरोरा ने कहा यह फिल्म दर्दनाक घटना जो हमारी केरल की 32 हजार बेटियों की आपबीति पर आधारित है। यह फिल्म देखकर ”दय में कष्ट हुआ किस प्रकार सुनियोजित तरीके से जिहादी मानसिकता के लोग हमारी बहन बेटियों को किस प्रकार इस्लाम धर्म अपनाने के लिये प्रेरित करते हैं उसके बाद उनको जिहाद के रास्ते पर चलने ओर देश विरोधी गतिविधियों को करने के लिये तैयार करते हैं । साथ ही आईएसआईएस आतंकी संगठन के एजेंडे के तहत ऐसी बच्चियों को सीरिया जैसे देश भेजा जाता है जो इस फिल्म में दर्शाया गया है। शिव अरोरा ने कहा उन्होंने जन जागरण के लिये सभी कार्यकर्ताओं के साथ यह फिल्म देखी है और सभी से आग्रह भी किया है कि हमारे समाज मे जगरूकता और यह लव जिहाद के जहर से अपनी बेटियों को सुरक्षित करने के लिये यह फिल्म देखें और हिन्दू समाज को जागरूक करे। बता दें विधायक शिव अरोरा ने भी विधानसभा सत्र के दौरान लव जिहाद लेंड जिहाद से हो रहे उत्तराखंड में जनसंख्या असन्तुलन के विषय को सदन में उठाया था, वही इस विषय पर प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार ने भी प्रमुखता से लेते हुए पूरे प्रदेश में अवैध रूप से हो रहे लेड जिहाद के तहत हो रहे अतिक्रमण को हटाने का जो अभियान लिया है उसके लिये प्रदेश की धामी सरकार का धन्यवाद प्रकट किया । विधायक शिव अरोरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम लिखित पत्र लिखकर द केरला स्टोरी को पूरे प्रदेश में टैक्स Úी करने की मांग भी की। जिससे पूरे प्रदेश में अधिक से अधिक लोग इस फिल्म की सच्ची घटना को देख सकें। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, प्रदेश महामंत्री ओबीसी नेत्रपाल मौर्य, जिला महामंत्री,अमित नारंग, उपेंद्र चौधरी, सुरेश कोली, रामप्रकाश गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, हरीश भट्टð, वेद ठुकराल, सोनू अनेजा,मयंक कक्कड़, योगेश वर्मा, अजय मौर्य, महि सकलानी, श्वेता मिश्रा, रश्मि रस्तोगी, फरजाना बेगम, राधेश शर्मा, सोनू अनेजा, मनोज मदान, किरन विर्क, भूपराम, सुनील यादव, राज कोली, चन्द्रपाल, रामकिशन कोली, शिवकुमार गंगवार, डी के गंगवार, राजेश गर्ग, विकास सागर, सुनील सागर, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।