चमोली और रुद्रप्रयाग में भूकंप से डोली धरती
चमोली। उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं, चमोली और रुद्रप्रयाग में सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है, भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल आये, जानकारी के मुताबिक चमोली जिले में सुबह 9ः50 पर भूकंप के झटके महसूस हुए जबकि रुद्रप्रयाग में भूकंप 9ः 54 मिनट पर महसूस हुआ, फिलहाल दोनों जिलों में किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 बताई जा रही है। वाडिया इंस्टीटड्ढूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं। उत्तराखण्ड में बार-बार भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। जो किसी बड़े खतरे का संकेत दे रही हैं।