टीवी मैकेनिक स्मैक समेत गिरफ्तार
हल्द्वानी । टीवी व एलईडी करने वाले मैकेनिक को एएनटीएफ ने 68 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित एएनटीएफ पुलिस टीम में शामिल उनि गुलाब कम्बोज चौकी प्रभारी मण्डी कानि. ललित,भानू प्रताप सिंह एसओजी के द्वारा धान मिल पुरानी आई टी आई बरेली रोड होते हुए विद्या पुष्प एकेडमी को जाने वाली गली से उषा त्रिपाठी का मकान वरेली रोड हल्द्वानी पर चौकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता हसीब पुत्र सलीम अहमद निवासी ग्राम मानपुर तहसील बहेड़ी जिला बरेली बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 68 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने हसीब के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि हसीब ओल्ड आईटीआई बरेली रोड पर एलईडी बॉश नाम से एलईडी एसेम्बलिंग का कार्य करता है तथा अधिक कमाई के फेर में पड़कर स्मैक तस्करी करने लगा। क्योकिं बरेली में अभियुक्त को सस्ते दामों में स्मैक उपलब्ध हो जाती है जिसे हल्द्वानी में उचित दामों में बेचा जाता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 2500 रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।