गौ मांस तस्करी के खिलाफ गौ रक्षा दल ने उठाई आवाज

0

रूद्रपुर। गौमांस की तस्करी के खिलाफ गौ रक्षा दल ने आवाज उठाते हुए इस पर सख्ती से अंकुश लगाने की मांग की है। संगठन के लोगों ने इस सम्बंध में एसपी सिटी को ज्ञापन भी सौंपा। एसपी सिटी मनोज कत्याल को ज्ञापन सौंपते हुए गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि किच्छा क्षेत्र में खुले प्रफोजन प्लांट में भैंस के नाम पर गौकशी हो रही है, इसे जल्द से जल्द सीज किया जाये। इसके अलावा उत्तराखण्ड की सीमा से गौ मांस की तस्करी दूसरे राज्यों को रही है। यहां से गौ मांस लेकर गये वाहन उत्तर प्रदेश में पकड़े गये हैं जो कहीं न कहीं जनपद की पुलिस एवं गौ वंश संरक्षण स्क्वायड की शिथिलता को दर्शाता है। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य में गौ वंश संरक्षण अधिनियम प्रभावी है जिसके तहत गौवध पर प्रतिबंध है इसके बावजूद जनपद से गौमांस की तस्करी होना बेहद दुर्भाग्यूपर्ण है। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी से मामले में जांच कराकर दोषियों एवं गौमांस तस्करों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने गौमांस तस्करी नहीं रूकने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। एसपी सिटी ने कहा कि गौमांस की तस्करी की शिकायत सामने आयी है इस पर जांच कर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। ज्ञापन देने वालों में विराट कुमार आर्य, अतुल शर्मा, रवि, चन्द्रपाल मौर्य, अभिषेक, विक्की, राजेन्द्र प्रसाद, नरेश कुमार, सन्नी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.