डिप्लोमा फार्मेसिस्टों का कार्य बहिष्कार शुरू
रुद्रपुर । डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसि एशन उत्तराखण्ड के प्रान्तीय नेतृत्व के आ“वान पर आज अपनी मांगों को लेकर राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत सभी फार्मेसिस्टो ने आज से आगामी छः मई तक प्रतिदिन प्रातः आठ बजे से दस बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया।इस दौरान आंदोलित फार्मेसिस्टों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बीएन बेलवाल ने बताया कि आन्दोलन के तृतीय चरण में आज 1 मई से 6 मई तक पूरे प्रदेश के फार्मेसिस्ट प्रातः 8 बजे से 2 घंटे का 10 बजे तक कार्य बहिष्कार करेंगे। उन्होंने बताया आन्दोलन के चौथे चरण में 8 मई से महानिदेशालय पर प्रत्येक जनपद के 5-5 सदस्य क्रमिक अनशन करेंगे। नौ मई को जनपद उधमसिंह नगर के फार्मेसिस्ट महानिदेशालय पर धरने व क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने बताया इसके उपरान्त भी मांगों का समाधान न होने पर पंचम चरण में स्वास्थ्य मशविदेशालय पर 15 मई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा। मांगों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि संघ की प्रमुख मांगो में, आई पी एच एस मानकों में संशोधन कर चिकित्सालयों की आवश्यकता तथा वृहद कार्य दायित्वो के दृष्टिगत फार्मेसर के पदों में वृद्धि किये जाने, इमरजेंसी हेतु फार्मेसरों की नियुक्ति, 63 पदों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन वी. आई. पी. डड्ढूकी यात्रा मार्गाे, मेलों आदि के प्राष्टगत क्रियाशील किये जाने, सेवानियमावली को प्रख्यापित किए जाने, फार्मेसी रेगुलेशन प्रोसीस 2015 का कडाई से पालन किए जाने, पदनाम परिवर्तन किए जाने, आदि मांगे शामिल हैं। इस दौरान कार्य बहिष्कार करने वालों में आरएस रौतेला, पीएस राणा, अनूप रावत, एससी सती, जीपी मिश्रा, एम एन गोस्वामी, सुरेश वर्मा, किशोर विश्वकर्मा, मंडलीय सचिव डीके जोशी, आरएस अधिकारी, जेएल शाह, एचसी पोखरिया, जेपी आर्य, प्रेम शंकर सिंह, एमएन गोस्वामी, मनोहर गंगवार, केसी नैनवाल, आर सी पाल, कुसुमलता, दलजीत सिंह, विकास बवाड़ी, आर एस चौहान आदि शामिल थे।