सितारगंज जेल कैम्प रोड से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
सितारगंज। प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर जेल कैम्प रोड से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान अवैध रूप से लगाई गई मीट की दुकानों को हटाया दिया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा अवैध कब्जा कर दुकान लगाने पर मुकदमा दर्ज कराया जयेगा। गुरुवार को प्रशासन में तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी और कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल एसएसआई विनोद फर्त्याल अतिक्रमण हटाने पहुंचे। उन्होंने अवैध रूप से ठेली, फाड़ और मीट की दुकानों को हटा दिया। कोतवाल ने बताया कि यहां काफी दिनों से अतिक्रमण था। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती थी। यहां जाम भी लगता रहता था। इस कारण कार्रवाई की गई है। उन्होंने अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी कि दोबारा अवैध कब्जा करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस मौके पर एसआई इंद्र सिंह ढेला,गोल्डी घुगतियाल, सोनिका जोशी,हेड कांस्टेबल नरेन्द्र यादव,चन्द्र प्रकाश,जगदीश लोहनी, किरन कुमार मेहता आदि उपस्थित रहे।