एडीजी ने केदानाथ धाम तक यात्र पड़ावों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

0

रूद्रप्रयाग। चारधाम यात्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों व सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों ने मार्चा संभाल लिया है। एडीजी ने यात्र पड़ावों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए केदारनाथ धाम तक पैदल पहुंचे और सुरक्षा में तैनात जवानों को दिशा निर्देश दिये। सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ0 वी मुरुगेशन, द्वारा गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक पैदल चलकर यात्र मार्ग पर स्थित पुलिस चौकियों व चौकपोस्ट क्रमशः गौरीकुण्ड, जंगलचट्टðी (चौक पोस्ट) भीमबली, लैंचोली में नियुत्तफ़ पुलिस चौकी प्रभारियों व अधीनस्थ पुलिस बल के साथ संवाद स्थापित कर पुलिस व्यवस्थाओं एवं यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत निरीक्षण/भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अतिथि देवो भव की तर्ज पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार किये जाने, मौसम के अनुरूप सीमावर्ती चौकियों से पारस्परिक सम्पर्क बनाये रखने, आपात स्थिति में त्वरित रिस्पान्स करने, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ यहां के चुनौतीपूर्ण मौसम में स्वयं का भी ध्यान रखने के निर्देश दिये गये। केदारनाथ धाम पहुंचकर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे की उपस्थिति में केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात, पुलिस, एसडीआरएफ, एलआईयू, फायर सर्विस, होमगार्ड पीआरडी जवानों की ब्रीफिंग कर एक टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये। यहां पर तैनात पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते हुए सुखद व सुगम केदारनाथ धाम यात्र करवाने के निर्देश दिये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.