व्यावसायिक उपयोग होते 16 घरेलू सिलेंडर कब्जे में लिए

0

रूद्रपुर । जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार के नेतृत्व में पूर्ति निरीक्षक अनीता तिवारी एवं चंद्र शेखर कांडपाल द्वारा ट्रांजिट कैंप की कई आवासीय कालोनियों व होटल, ढाबों, ठेलियो में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग होते पाया गया। टीम द्वारा ऐसे 16 घरेलू सिलेंडरों को अपने कब्जे में ले लिया गया। जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि ट्रांजिट कैंप में पिछले कुछ दिनों से होटल, ढाबों व ठेलियों सहित अन्य स्थानों पर घरेलू सिलेंडरों का गैर कानूनी तरीके से व्यवसायिक उपयोग होने की शिकायतें मिल रही थीं। जिसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जानकारी एकत्रित की गई। जिसके पश्चात पूर्ति निरीक्षक अनीता तिवारी एवं चंद्र शेखर कांडपाल तथा जीप चालक खड़क सिंह के साथ ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के शिवनगर, आजाद नगर, विवेक नगर, संजय नगर, मुख्य बाजार, जगतपुरा, आवास विकास, फुलसुंगा, फुलसुंगी तथा शक्ति विहार इत्यादि क्षेत्रों में स्थित होटल, ढाबों, ठेलियों आदि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में औचक छापामारी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 16 घरेलू गैस सिलेंडर व्यवसायिक उपयोग होते अपने कब्जे में लिए गए। जिनमें 14 सिलेण्डर भारत पेट्रोलियम के तथा 2 सिलेण्डर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शामिल हैं। डीएसओ विपिन कुमार ने बताया कि कब्जे में लिए गए सभी सिलेंडर बोरा गैस इंटरप्राइजेज के सुपुर्द किए गए हैं। उन्होंने बताया घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग रोकने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इधर अभियान चलाए जाने से संपूर्ण ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में घरेलू सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करने वालों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। भारी संख्या में लोगों द्वारा अपने होटल, ढाबों व ठेलियों से आनन फानन में घरेलू सिलेण्डर हटा लिए गए। इधर आम जनता ने विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान की सराहना की है। उनका कहना है कि घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में उपयोग होने से उपभोक्ताओं को घरेलू सिलेंडरों के मिलने में परेशानियां होती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.