निर्जला एकादशी पर जगह जगह लगाई छबील
रुद्रपुर/लालपुर/गूलरभोज। निर्जला एकादशी के अवसर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रें में जगह जगह छबील लगाकर मीठे जल का वितरण किया गया। निर्जला एकादशी पर श्री शिव शक्ति मंदिर आवास विकास में मंदिर के पदाधिकारियों ने छबील लगाकर राहगीरों को मीठे जल का वितरण किया। इस दौरान मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में मिट्टी का घड़ा और पंखे चढ़ाये तथा सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान संजय जुनेजा, पवन वर्मा, सुनील आर्या, अरविंद मामू, सुभाष राणा समेत कई लोग मौजूद थे। वहीं शिमला पिस्तौर में भी ग्रामीणों ने निर्जला एकादशी पर मीठे जल का वितरण किया। तमाम ग्रामीणों ने मीठे जल का सेवन कर सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर अजीत सिंह सचदेवा, काली सचदेवा, जगवीर सिंह, अनिल जल्होत्र, हरीश दावड़ा, राहुल गंभीर, तिलक छाबड़ा, सुभाष, नागेन्द्र यादव, कुंवर गंभीर, राजेश गंभीर आदि मौजूद थे। गूलरभोज। निर्जला एकादशी पर व्यापार मंडल द्वारा मीठा जल वितरित किया गया। जिसमें कई लोगों ने मीठा जल ग्रहण किया और गर्मी से राहत पाई। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष डा- कुलदीप रघुवंशी, राज अनेवा, केशव ठुकराल, राजेश ठुकराल, गुरमीत सिंह, जीवन गुरूरानी, हरीश छाबड़ा, राकेश छाबड़ा, आनंद सिंह पानू, नंदन सिंह, राजीव गुप्ता, ईश्वरी डोगरा, तारा सिंह, राकेश ग्रोवर, अमित कुमार, हरीश गिरि, प्रमोद ठुकराल थे। गदरपुर। निर्जला एकादशी के मौके पर ग्राम सुखशांतिनगर में छबील लगाकर मीठे पानी का वितरण किया गया। ग्रामसभा धनपुर-विजयपुर के पूर्व प्रधान मनोहर प्रकाश एवं पूर्व वार्ड सदस्य विजेन्द्र सक्सेना के सौजन्य से लगायी गई छबील में मीठे पानी का शरबत पीने वालों की भीड उमड पडी। युवाआेंं द्वारा गदरपुर-गूलरभोज मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरों को मीठे पानी का शरबत पिलाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस मौके पर उप ग्राम प्रधान अमन संधू, जसवीर सिंह, सतपाल सुधा, सुरेन्द्र सक्सेना, ब्रजपाल डोगरा, अजीत शर्मा, संजीव सक्सेना, राधेश्याम, जसपाल डोगरा, राजन गावडी, मोहित सक्सेना, सूरज खरबार, अमरीक सिंह, जयप्रकाश नागपाल, विजेन्द्र कुमार, रवि शर्मा, परमजीत सिंह, शुभम चौहान, हनी सक्सेना, आर्यन सक्सेना, जतिन नागपाल, यशवर्धन डोगरा, संगम सक्सेना, ताराचंद, शिवचरन एवं टिन्कू सक्सेना आदि तमाम ग्रामवासी मौजूद थे। इधर, नगर में भी जगह जगह मीठे पानी के वितरण हेतु छबील लगायी गयी। श्री जय भवानी जागरण मंडल द्वारा भी मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों को मीठे पानी का शरबत पिलाया गया। वहीं, गूलरभोज रोड, अनाज मंडी मोड एवं सकैनिया रोड पर भी छबील लगाई गई।