कांता रानी सुखीजा के निधन पर पत्रकारों ने जताया शोक

0

रूद्रपुर/गदरपुर। उत्तरांचल दर्पण के संपादक परमपाल सुखीजा की माताजी श्रीमती कांता रानी सुखीजा के निधन पर शोक संवेदना का सिलसिला जारी है। गत सांय वरिष्ठ पत्रकारों के साथ ही तमाम सामाजिक लोगों ने निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की और परिवार को ढांढस बंधाया। बता दें बीती 10 अप्रैल को उत्तरांचल दर्पण के संपादक परमपाल सुखीजा की माताजी श्रीमती कांता रानी सुखीजा का लम्बी बिमारी के चलते निधन हो गया था। निधन के बाद से ही श्री सुखीजा के घर पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा है। दिवंगत कांता रानी सुखीजा की आत्मिक शांति के लिए रस्म पगड़ी तेरहवीं का कार्यक्रम 22 अप्रैल दोपहर को पांच मंदिर में होना है। बीती शाम शहर के वरिष्ठ पत्रकार संदीप जुनेजा, मुकेश,अशोक सुखीजा,संदीप कुमार, विजय कुमार,हर्षित कुमार ,संजीव,पुष्कर सिंह,पार्थ पांडे, मनोज कुमार, मनीष कुमार, शुभम, अनीता रानी,मीना सुखीज,विमला रानी, प्रिया गुंबर, चारु पांडे, आनंदी देवी सहित दर्जनों लोगों ने घर पहुंच कर श्रीमती कांता रानी के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढांढस बंधाया।

गदरपुर। सांध्य दैनिक समाचार पत्र उत्तरांचल दर्पण के संपादक परमपाल सुखीजा की माताजी श्रीमती कांता रानी सुखीजा के निधन पर गदरपुर के पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है रविवार को गदरपुर से उत्तरांचल दर्पण के स्थानीय संवाददाता मुकेश पाल के कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें गदरपुर के दर्जनभर पत्रकार मौजूद रहे मुकेश पाल ने बताया कि किसी करीबी के निधन का दुख असहनीय होता है लेकिन भगवान की मर्जी के बिना कुछ भी संभव नहीं है और भगवान को यही मंजूर था वही पत्रकार उमर अली ने उनके निधन पर दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान शोक सभा में मौजूद पत्रकार मुकेश पाल,उमर अली, रिजवान अख्तर, गौरव बत्रा, राकेश अरोरा, देवेंद्र चौधरी, इंदर पूनिया, सुरजीत बत्रा, सागर गाबा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.