पुरानी पेंशन के लिए कर्मचारी अधिकारी और शिक्षकों ने निकाला संवैधानिक मार्च

0

रूद्रपुर । पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज कर्मचारी अधिकारी और शिक्षकों ने संवैधानिक मार्च निकालकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। एनएमओपीएस संगठन के तत्वाधान में पूरे देश भर में जिला मुख्यालय पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संवैधानिक मार्च के ऐलान के तहत जिला मुख्यालय रूद्रपुर में भी जिले भर के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकण गण पुरानी पेंशन की मांग को लेकर गांधी पार्क पर एकत्र हुए । यहां पर वक्ताओ ंने कहा कि1 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त सरकारी अधिकारी ,कर्मचारी, शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने के लिए एनएमओपीएस विगत 5 वर्षाे से आवाज उठाता आ रहा है लेकिन पुरानी पेंशन की बहालीकी दिशा में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। वक्ताओं ने कहा कि यह अधिकारी,शिक्षक, कर्मचारी की प्रमुख समस्या है। देश के पांच प्रदेशों राजस्थान,छत्तीस गढ़, झारखंड,पंजाब व हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर गांधी पार्क से विभिन्न मार्गों पर होते हुए कलेक्टेªट तक संवैधानिक मार्च निकाला। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। इस अवसर पर एनएम ओपीएस के संयोजक हुकुम सिंह नयाल, जिला मंत्री डॉक्टर दिनेश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कालरा, हरीश दनाई, संदीप धीर, विकास अग्रवाल, डॉक्टर कमल भाटिया ज्ञानेश जोशी, सुमन चौहान, अजीत मिश्रा, नरेश चंद्रा, उमेश बुबारी, विकास मण्डल, संजय सिंह, रेनू मलेठा, आशा बिष्ट राणा, अभय चौहान, रेणु कंबोज, मीनाक्षी आर्य, अंजना भाटिया, कल्पना आर्या आदि शिक्षक, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.