एक माह में ही उधड़ने लगी करोड़ों की लागत से बनी सड़क
नानकमत्ता। लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ो की लागत से बनाई गयी सड़क एक माह बाद ही दम तोड़ गई। सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाकर खानापूर्ति कर बनाई गई सड़क को मरम्मत कर खामिया छिपाने का प्रयास किया गया। सड़क के कई जगह से टूटने से क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा एक माह पूर्व नानकमत्ता में गुरूद्वारा रोड पर नहर किनारें ग्राम मिल्क गेस्ट हाऊस से सितारगंज रोड नेषनल हाईवे तक 5 कि0मी0 सड़क का निर्माण 1 करोड़ अस्सी लागत की लागत से कराया था। सड़क निर्माण के एक माह बाद ही सड़क कई जगह से टूट चुकी है, जिसकी विभाग द्वारा मरम्मत कराकर खानापूर्ति कर अपनी खामियों को छिपाने का प्रयास किया गया। लेकिन आसपास में रहने वाले लोगों का आरोप है कि विभाग ने सड़क निर्माण निम्न स्तर का कार्य किया है। एक माह में ही सड़क टूटने व मरम्मत कराने से विभाग की पोल खुल गई है। क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुये निर्माण कार्य कराने वाले जेई व ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है साथ ही जांच न होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष धर्म सिंह विष्ट, केशव दत्त जोशी, नवीन अटवाल ,महेश कुंवर, प्रकाश भटट, जीवन भटट, सुखदेव राणा, राजीव राणा, दिनेश राणा, उमेश राणा, उमेशी जोशी , सुनील जोशी समेंत अन्य क्षेत्र वासियों ने जांच की मांग उठाई। लोक निर्माण विभाग के एई हिमांशु बिष्ट ने बताया कि सड़क का निर्माण एक माह पूर्व ही कराया गया है जिसकी लम्बाई 5 कि0 मी0 है निर्माण के कुछ माह बाद ही अगर सड़क टुटी है तोे वह इसकी जांच कराएंगे।