पूर्व मंत्री पाण्डे और पासी ने सुखीजा परिवार को बंधाया ढांढस
रूद्रपुर । उत्तरांचल दर्पण के संपादक परमपाल सुखीजा की माताजी श्रीमती कांता रानी सुखीजा के निधन पर शोक संवेदना का सिलसिला जारी है। परमपाल सुखीजा के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए तमाम राजनैतिक और सामाजिक हस्तियां पहुंच रही है। इसी क्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं गदरपुर विधायक अरविंद पांडे,पूर्व सांसद बलराज पासी ने भी सुखीजा परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया और श्रीमती कांता रानी सुखीजा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में सुखीजा परिवार पर आये संकट पर चिंता भी व्यक्त की। पूर्व मंत्री अरविंद पाण्डे ने कहा कि पहले तिलकराज सुखीजा उसके बाद श्याम सुंदर सुखीजा और उसके बाद उनके पिता हरनाम दास सुखीजा अचानक हमसे विदा हो गये थे। अब माता जी के निधन की सूचना मिली तो वह स्तब्ध हो गये। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह सुखीजा परिवार के साथ हैं। इस दौरान आनंद जैन,गोपी सागर, उद्योगपति अरुण अग्रवाल सहित तमाम अन्य लोगों ने भी शोक व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना दी। इसके साथ ही अरुण कुमार, विकास मेहता, अशोक कुमार, विजय सिंह, राकेश कुमार, शुभम कुमार ममता रानी, कमलेश, लेखराज, रितु पांडे, गोविंद राम, राजरानी, सुरेंद्र जग्गा सहित विभिन्न धार्मिक सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने घर पहुंचकर श्रीमती कांता रानी सुखीजा के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढांढस बंधाया।