बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
गदरपुर। बीती रात्रि से हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। बारिश ने नगरपालिका क्षेत्र के तमाम निचले इलाकाें में जलभराव के हालात पैदा कर दिये हैं, साथ ही सफाई व्यवस्था की भी पोल खोलकर रख दी है। नालियों की सफाई के बावजूद बारिश का पानी पालियों के ऊपर से होकर गुजरता दिखायी दिया। नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डाें के निचले इलाकों के अलावा पुरानी तहसील के सामने, गूलरभोज रोड, आवास विकास मार्केट, एसबीआई के सामने, मिनी बाईपास मार्ग, अनाज मंडी मोड, गैस एजेंसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं राजकीय इण्टर कालेज के परिसर में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई। बारिश के चलते गदरपुर रूद्रपुर मार्ग पर जगह जगह गहरे गढढों में पानी रूकने से छोटे-छोटे से तालाब बन गये हैं। गूलरभोज मोड पर मार्ग पर पानी के ओवर फ्रलो होकर बहने की स्थिति में एक पिकअप वाहन का चालक अनियंत्रित होकर नाली में फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पिकअप वाहन को कडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। बारिश के लगातार जारी रहने से नदी-नालों में जल का स्तर भी बढना शुरू हो गया है।