कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश हुआ जग्गा

0

रूद्रपुर । आईएसआई से ताल्लुक रखने वाले जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को पुलिस ने बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट की अदालत में पेश किया। जनपद की पुलिस जग्गा को पूछताछ के लिए दिल्ली से रिमांड पर लायी है। रिमांड के दौरान पुलिस उससे पूछताछ कर कई रहस्यों से पर्दा उठायेगी। बता दें गूलरभोज के कोपा कृपाली निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा ने वर्ष 2018 में एक कार चालक की हत्याकर शव को उन्नाव यूपी में फेक दिया था। हत्याकांड में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जग्गा को गिरफ्तार कर हल्द्वानी जेल भेज दिया था। इसके बाद वर्ष 2022 में जग्गा ने अपनी बहन की शादी का बहाना बनाकर न्यायालय से पैरोल ले लिया और तभी से फरार हो गया। समयावधि निकलने के बाद जब जग्गा न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ,तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। मगर जग्गा का कोई सुराग नहीं लगा। फरवरी 2023 को दिल्ली पु लिस की स्पेशल सेल ने जगजीत सिंह उर्फ जग्गा व उसके साथी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस का आरोप था कि जग्गा प्रतिबंधित संगठन खालिस्तानी टाइगर फोर्स का समर्थन कर युवाओं को भड़का रहा था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। जग्गा की आतंकी संगठनों से रिश्तों की जानकारी मिलते ही ऊधमसिहनगर में अलर्ट जारी कर दिया गया। तभी से लेकर जिले की पुलिस जग्गा को पुलिस रिमांड पर लाने का प्रयास कर रही थी। न्यायालय से जग्गा की रिमांड का आदेश पारित होने के बाद ऊधमसिहनगर पुलिस ने दिल्ली पहुंचकर अपनी हिरासत में लिया। सोमवार को पुलिस जग्गा को सितारगंज सेंट्रल जेल लेकर पहुंच थी। जग्गा पर यह भी आरोप है कि वह खालिस्तानी टाइगर फोर्स का खूंखार आतंकी और गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के संपर्क में हैं। जो खालिस्तान को लेकर भारत के खिलाफ षडयंत्र भी रचता रहता है। चालक की हत्या के बाद से ही जग्गा के कई नाम सामने आए है और उसने हल्द्वानी जेल में बंद अपने दो करीबी साथियों को अगस्त 2022 में रुद्रपुर न्यायालय के सामने से छुडाने का प्रयास भी किया था। मगर पुलिस की सजगता से उसके दो साथी गिरफ्तार हुए थे। बुधवार को सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी, एसएसआइ कमाल हसन,एसओ गदरपुर राजेश पांडेय, चौकी प्रभारी गूलरभोज राकेश कठायत,चौकी प्रभारी सिडकुल पंकज कुमार जगजीत सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट की अदालत में लेकर पहुंचे। इस दौरान कोर्ट में भारी फोर्स तैनात की गयी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.