हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजीव भरतरी ने फिर संभाली वन विभाग की कमान

0

देहरादून । नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश के बाद वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी के हाथ में फिर से उत्तराखंड वन विभाग की कमान आ गई है। उत्तराखंड सरकार ने दोपहर करीब डेढ़ बजे उनके चार्ज संभालने के आदेश जरी किए। जिसके बाद भरतरी को प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) पद पर दोबारा चार्ज दिया गया। दरअसल, हाईकोर्ट ने सरकार को मंगलवार सुबह 10 बजे तक राजीव भरतरी को प्रमुख वन संरक्षक का पदभार सौंपने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सरकार की उलझन बढ़ गई थी। आज महावीर जयंती पर सरकारी छुट्टी है। ऐसे में यह पहेली बनी हुई थी कि छुट्टी के दिन भरतरी को हॉफ की कुर्सी पर बैठाया जाएगा या नहीं। वन विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मचारी भी सुबह से ही मुख्यालय पहुंच गए थे। मंगलवार प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) का चार्ज लेने आए आइएफएस राजीव भरतरी वन मुख्यालय पहुंच गए, लेकिन इस दौरान कार्यालय में ताला लगा हुआ था। दोपहर तक इंतजार के बाद आखिरकार उन्हें चार्ज दे दिया गया। बता दें कॉर्बेट नेशनल पार्क में पेड़ों के कटान की जांच कर रहे राजीव भरतरी का तबादला 25 नंबर 2021 को प्रमुख वन संरक्षक के पद से जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष पद पर कर दिया गया था। अब करीब 16 महीने बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर उन्हें हॉफ पद पर चार्ज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.