रोडवेज बस खाई में गिरी, दो की मौत, घायलों को किया रेस्क्यू

0

देहरादून(उद संवाददाता)। मसूरी देहरादून हाईवे पर रविवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक रोडवेज बस खाई में गिर गई है। बताया गया कि लगभग 40 लोग बस में सवार थे। हादसे में दो महिलाओं की मौत की हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। वहीं हादसे में घायल लोगों को खाई से निकालने के लिये स्थानीय लोगों व आईटीबीपी के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बस मसूरी से देहरादून लौट रही थी। हाइसे की सूचना मिलने पर फायरए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर राहत. बचाव कार्य में लगी है। हादसा रविवार को दोपहर 12 बजे बाद हुआ। मौके पर चीख.पुकार मच गई। बस खाई में गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मदद के लिए खाई में उतरेए लेकिन राहत.बचाव कार्य में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ। बस मेसानिक लॉज बस स्टैंड से देहरादून के लिए चली थी।आइटीबीपीए एसडी आरएफए फायर और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से लोगों को निकाला। एसडीएम नंदन कुमारएआइटीबीपी डायरेक्टर पीएस डंगवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। हादसे की जगह दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई है। पुलिस और आईटीबीपी के जवान सहित स्थानीय लोग घायलों को खाई से बाहर निकालने में जुटे हैं। हादसे में घायलों को 108 एंबूलेंसकी मदद से मसूरी के अस्पताल भेजा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.