श्रद्धालुओं की कार से भिड़ा ट्रक्टर, एक की मौत,चार घायल

0

काशीपुर। कार में सवार होकर घर से गर्जिया माता के दर्शन को निकले एक ही परिवार के पांच युवकों में से एक की देर रात सड़क हादसे की चपेट में आकर दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें मुरादाबाद व काशीपुर के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। उधर दूसरी ओर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक दौलतबाग, थाना नागफनी, जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी ऋषभ कुमार 24 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पप्पू बुधवार को महाअष्टमी के मौके पर सुमित पुत्र अर्जुन, आशीष पुत्र पन्नालाल, छोटू पुत्र विजेंदर, तथा विष्णु पुत्र सन्नू निवासी उपरोक्त के साथ क्विड रेनॉल्ट कार संख्या यूपी21/1234 पर सवार होकर घर से रामनगर स्थित गर्जिया माता के दर्शन करने के लिए निकले। बताया जा रहा है कि महाष्टमी तथा जी-20 सम्मेलन के कारण रूट डायवर्ट होने तथा भीड़भाड़ अत्यधिक होने की वजह से कार सवार युवकों को बगैर माता के दर्शन के ही वापस लौटना पड़ा। बताते हैं कि वापसी में मुरादाबाद रोड पर सूर्या रोशनी के समीप रात्रि लगभग 10ः30 राख से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए साइड से कार में भीषण टक्कर मार दी। घटना के घटते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई इस दौरान खतरा भाप आरोपी ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर लावारिस हालत में खड़े ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेते हुए कार में फंसे सभी पांचों युवकों को बाहर निकाला। रोड एक्सीडेंट की घटना में ऋषभ नामक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि चार अन्य दुर्घटना की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों में विष्णु को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि तीन अन्य की हालत बेहद नाजुक देखते हुए उन्हें मुरादाबाद के एक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। घटना के वक्त गाड़ी विष्णु चला रहा था। दुर्घटना की चपेट में आकर मौत के मुंह में समाए ऋषभ के बारे में जानकारी मिली है कि वह तीन भाई चार बहन है। मृतक अविवाहित था। वह पिछले कुछ समय से मुरादाबाद के लवीना रेस्टोरेंट में काम किया करता था। खबर लिखे जाने तक मृतक परिजनों द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को देने की तैयारी चल रही है। सूर्या चौकी के समीप रोड एक्सीडेंट की कोई यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी दर्जनों गंभीर हादसे इसी पुलिस चौकी के आसपास घटित हो चुके हैं। सूत्रें का कहना है कि राज्य की सीमा पर स्थापित पुलिस चौकी कुछ समय से अवैध उगाही की चपेट में है। इसी अवैध उगाही के चलते चौकी के आसपास अक्सर गंभीर दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं। जानकारों का कहना है कि वाहन चेकिंग के नाम पर सूर्या पुलिस चौकी के पास शाम होते ही अवैध उगाही शुरू हो जाती है जो पूरी रात चलती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.