जी-20 समिट के लिए एडीजी अपराध व कानून व्यवस्था ने परखीं व्यवस्थाएं

0

रुद्रपुर(उदसंवाददाता)। जी-20 सम्मेलन को देखते हुए जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को देखने के लिए रविवार को उत्तराखंड के एडीजी अपराध व कानून व्यवस्था वी मुर्गेशन पुलिस लाईन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फोर्स को ब्रीफिंग करते हुए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह कोई चूक न हो। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जी-20 सम्मेलन के लिए विभिन्न जनपदों से पहुंचे करीब 1500 अधिकारी, कर्मचारी को नियुक्त किया गया है। जिले में चाक-चौबंद व्यवस्थाए की गई है। पंतनगर से लेकर रामनगर तक चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। ताकि किसी भी तरह कोई गड़बड़ी न हो। सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। ब्रीफिंग के दौरान आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आंनद भरणे, डीआईजी अभिसूचना डॉ योगेन्द्र सिंह रावत, एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी समेत जिलाधिकारी अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। उधर एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह, सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने डड्ढूटी प्वाइंट पर तैनात कर्मियों को दिशा निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.