छावनी में तब्दील हुआ शहर,चप्पे चप्पे पर रहा पुलिस बल

0

रूद्रपुर। अतिक्रमण हटाने के लिए आज पुलिस प्रशासन सख्त नजर आया। विरोध की संभावना को देखते हुए शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। एसएसपी खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे। साथ ही एनएचएआई लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अलावा, सीडीओ विशाल मिश्रा, एसडीएम प्रत्युश सिंह समेत जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनों ने कुछ ही घंटों में पुलिस बल की मौजूदगी में सैकड़ों दुकानों को ध्वस्त कर दिया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि दुकानें टूटने का उन्हें खुद भी दुख है लेकिन जी-20सम्मेलन के लिए यातायात व्यवस्था दुरूस्त करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटने सेजहां मार्ग का चौड़ीकरण संभव होगा वहीं नगर को सुंदरता भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभियान को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये न सिफ जनपद ऊधमसिंहनगर बल्कि कुमांऊं मंडल के अन्य जनपदों से भी पुलिस फोर्स को बुलाकर तैनात किया गया है। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था के लिये हाईवे को बैरिकेट लगाकर डायवर्ट किया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान वाहरी लोगों को प्रवेश से रोका जा रहा था ताकि अभियान में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो से। इस दौरान जनपद का सम्पूर्ण पुलिस फोर्स मुख्य मार्ग पर तैनात किया हुआ है। पुलिस फोर्स सख्ती से को हटाने और वाहनों को हटाने में जुटे रहे। इतना ही नहीं अतिक्रमा हटाने के दौरान जनपद के विभन्न क्षेत्रें से पहुंचे मीडिया कर्मियों को भी वीडियोग्राफी करने से रोका गया। हांलाकि पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सूझबूझ के साथ अतिक्रमण हटाने में जुटी रही। इस दौरान एसडीएम प्रत्यूष सिंह, एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओ सिटी अनुषा बडोला, सीओ बाजपुर भूपेंद्र भंडारी, सीओ किच्छा ओपी शर्मा, कोतवाल विक्रम राठौर समेत पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.