तीसरे दिन भी दुकानें बंद ,महिलाएं भी आंदोलन में कूदी

0

रूद्रपुर । प्रशासन द्वारा रामनगर में प्रस्तावित जी 20 सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर पंतनगर से रूद्रपुर होते हुए रामनगर तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर कराए जा रहे सौंदर्यीय कार्य के तहत हजारों व्यापारियों को उजाड़ा जा रहा है। प्रशासन के खिलाफ जिला मुख्यालय के सैकड़ों व्यापारियों ने अपना कारोबार बंद कर आंदोलन शुरू कर दिया है। रोडवेज के सामने स्थित राममनोहर लोहिया मार्केट के व्यापारियों के आंदोलन के तीसरे दिन आज भी लोहिया व समोसा मार्केट पूरी तरह बंद रही। इधर प्रभावित व्यापारियों के परिजनों ने धरना प्रदर्शन स्थल पर आकर मोर्चा खोल दिया। भारी संख्या में महिलाएं आवासीय कालोनियों से अलग अलग समूहों में अपने बच्चों को साथ लेकर नारेबाजी करती हुई रोडवेज के सामने धरना स्थल पर पहुंची। महिलाओं के विशाल समूह को देखकर आंदोलित व्यापारियों ने भी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मुख्य मार्ग पर काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। जिसे स्वयं व्यापारियों ने व्यवस्थित किया। धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते मातृशक्ति ने प्रशासन को दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि वह दुकानें तोड़ने के बजाय और कोई रास्ता तलाशने की कोशिश करे। विदेशी मेहमानों को खुश करने के लिए अपनों को उजाड़ना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे मेहमानों की कोई जरूरत नही है जिन्हें खुश करने के लिए प्रशासन व्यापारियों को उजाड़ने की जिद में अड़ा हुआ है। मातृशक्ति द्वारा प्रशासन के विरु( तीखे शब्द बाण छोड़े जाने के दौरान धरना स्थल पर कुछ देर तक सन्नाटा छाया रहा। जिसके बाद मातृ शक्ति के साथ व्यापारियों ने भी प्रशासन की खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मातृशक्ति ने धरना स्थल पर प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक न सिर्फ उपवास रखा बल्कि प्रशासन की बु(ि शु(ि के लिए सुखमनी साहिब जी का पाठ कर ढोलक मंजीरों के साथ भजन, कीर्तन तथा शबद भी गाए। इस दौरान परमजीत कौर, इन्द्रप्रीत कौर, महेन्द्र कौर, रूबी अरोरा, हरचरण कौर, मनजीत कौर, गुरचरण कौर, कविता, कुसुम, ज्योति, गुरमीत कौर, बलविंदर कौर, रविंद्र कौर, राज कौर, दमनदीप कौर, बलकीत कौर, नीलम तनेजा, नेहा, रेनू, शीतल, सुशील गावा, मनोज मदान आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.