उत्तराखंड प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
ऋषिकेश। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शनिवार रात चार दिन के निजी प्रवास पर उत्तराखंड पहुंचे। नटराज होटल में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, महापौर अनीता ममगाईं सहित भाजपा पदाधिकारियों ने उनका पगड़ी पहनकर स्वागत किया। उसके बाद केंद्रीय मंत्री ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्लास हाउस होटल में रात्रि प्रवास के लिए रवाना हुए। सात मार्च तक वह यही रहेंगे। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को श्यामपुर फाटक की समस्या से अवगत कराया और रायवाला प्रतीत नगर मार्ग में ओवर ब्रिज बनाने की मांग की। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अजय शर्मा, शिव कुमार गौतम, पवन शर्मा, सुदेश कंडवाल आदि ने उनका स्वागत किया।केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देर रात बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम बढेडी राजपूतान पहुंचे। यहां पर उन्होंने सिक्स लेन देहरादून दिल्ली एक्सप्रेस वे की तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर पहुंचे भाजपा कार्यकताओं ने फूल मालाओं और बुके भेट कर उनका स्वागत किया।शनिवार देर रात बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम बढेडी राजपूतान में मौके पर मौजूद हज कमेटी सदस्य राव काले खां व भाजपा नेता मुनेश सैनी भी मौके पर मौजूद रहे। एक्सप्रेस वे की तैयारियों संबंधित जानकारी लेने के बाद केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश की ओर रवाना हो गए।टेक्निकल मैनेजर राघव त्रिपाठी ने बताया कि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सिक्स लेन एक्सप्रेस वे की तैयारियों का जायजा लिया। हमारा प्रयास रहेगा की 2025 तक एक्सप्रेस वे को तैयार कर लिया जायेगा। जिसको लेकर तैयारियां पूरी जोर शोर से शुरू हो गई हैं। इस दौरान टेक्निकल मैनेजर राघव त्रिपाठी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदीप गोसाईं, विजनल ऑफिसर सीके सिन्हा, केसीपीएल कम्पनी के सीनियर मैनेजर जीएल प्रसाद, साइट इंजीनियर नवीन रावत, हज समिति सदस्य राव काले खां, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुनीश सैनी,राव अजमत खां, आदित्य राज सैनी, हाजी राव इनाम, अजमल, एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला, बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा, राजस्व विभाग अधिकारी अनुज यादव, रुड़की तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।