बीस हजार के इनामी आरोपी को उड़ीसा से किया गिरफ्तार

0

रामनगर। रामनगर कोतवाली पुलिस ने करीब 5 माह से धोखाधड़ी के एक मामले में फरार चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि रामनगर तहसील के राजस्व निरीक्षक प्रवीण त्यागी द्वारा पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को गौरव कुमार निवासी ग्राम खेड़ा थाना सरधना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया था उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा स्थाई एवं जाति प्रमाण पत्र हेतु तहसील रामनगर में ऑनलाइन आवेदन किया गया था जांच पड़ताल के बाद पता चला कि आरोपी द्वारा आवेदन के साथ फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल कूट रचित खतौनी स्थानीय निवासियों की लगाई गई थी ऑनलाइन सत्यापन के दौरान आरोपी का यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था जिसके बाद उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था उन्होंने बताया कि आरोपी करीब 5 माह से फरार चल रहा था तथा वर्तमान में सीआईएसफ के खारावाला रीजनल ट्रेनिंग सेंटर भुवनेश्वर उड़ीसा में प्रशिक्षण ले रहा था उन्होंने बताया कि इस मामले के विवेचक पीरु मदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी द्वारा आरोपी गौरव कुमार को उक्त क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि आरोपी पर पूर्व में 20000 का इनाम घोषित किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.