गैस के दाम बढ़ाने के खिलाफ सरकार का पुतला फूंका

0

रूद्रपुर । रसोई गैस के दाम बढ़ाने के विरोध में कांग्रेस कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डीडी चैक पर जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी के बीच केन्द्र की मोदी सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान सीपी शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार लगातार सिलैंडर की कीमतें बढ़ा रही है। जिससे आमजन का जीना मुहाल हो गया है।भाजपा सरकार ने उज्जवला योजना के तहत दिए गए सिलेंडर से लुभावना सपना दिखाया था, लेकिन अब वे लेना भी मुश्किल हो गया है। जब गैस सिलेंडर 400 का था। तब उसे महंगा बताकर भाजपा के नेता प्रदर्शन करते थे और शोर मचाते थे। आज उनकी सरकार ने उसी गैस सिलिंडर को 1100 के ऊपर पहुंचा दिया है। होली के समय में जब पहले से लोग घटी आमदनी से पीड़ित हैं, बेरोजगारी से पीड़ित हैं, सरकार रोजगार नहीं दे पा रही, ऐसे समय में महंगाई की मार से लोगों को परेशान करना दिखाता है कि भाजपा सरकार किस कदर क्रूर और निर्मम हो गई है। महंगाई घटाने का वादा कर सत्ता पाने वाले लोग आज दिन पर दिन दाम बढ़ाकर जनता की जेब को लूट रहे हैं। ऐसी धोखेबाज भाजपा सरकार कभी भी जनता की हितैषी नहीं हो सकती। आगामी चुनाव में ऐसी जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर कर सबक सिखाने की जरूरत है। पुतला फूंकने वालों में सुनील आर्या, सतीश कुमार, उमा सरकार, प्रीति साना, मोनिका ढाली, सपना गिल, पार्वती, अर्जुन विश्वास, ओमकार ढिल्लो, भोला, नवाब अली समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।ं सितारगंज- केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाये जाने के विरोध में नगर व ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ने मुख्य चैक पर केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला फूँक कर कड़ा रोष प्रकट किया । साथ ही गैस सिलेंडर की मूल्य वृद्धि के फैसले को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सरताज अहमद, ब्लाॅक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह हैप्पी, शक्तिफार्म ब्लाॅक अध्यक्ष उत्तम आचार्या, रामनगीना प्रसाद, शाकिर अली बब्बू,मुख्तयार अंसारी, युवा विधानसभा अध्यक्ष सुमिंदर यादव,निर्मल मण्डल,शिवा गौतम, जिलानी अंसारी, निधिर मण्डल, वसीम मिंया,महिला ब्लाॅक अध्यक्ष जानकी कोहली शक्तिफार्म ब्लाॅक अध्यक्ष सरस्वती वाला,कल्लू खान,अब्दुल वाहिद,गुरजीत सिंह,हार्जिंदर सिंह,हसन खान,तालिब सलमानी आदि लोग मौजुद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.