सुशील गाबा का सैकड़ों युवाओं के साथ भाजपा में आना विधायक की चाणक्य नीति का परिणाम

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। सुलझे हुए राजनीतिज्ञ एवं क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने एक बार फिर अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए तराई में भाजपा के किले को और मजबूत करने का काम किया है। कांग्रेस के तेजतर्रार नेता सुशील गावा को सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा के खेमे में लाकर विधायक शिव अरोरा ने आगामी निकाय चुनाव से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका देकर पार्टी की स्थिति मजबूत कर ली है। विधायक शिव अरोरा भाजपा के अनुभवी और सुलझे हुए नेता माने जाते हैं। जिलाध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने अपनी सटीक रणनीति से कई चुनावों में कांग्रेस को चारों खाने चित करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया था। उनकी कार्यशैली और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए ही 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने सिटिंग विधायक का टिकट काटकर उन्हें प्रत्याशी बनाया था जिसमें उन्होंने बम्पर वोटों से जीत दर्ज कर अपनी ताकत का अहसास कराया। विधायक रहते हुए अब शिव अरोरा जहां विकास के नये विजन के साथ रूद्रपुर को नया स्वरूप देने की कोशिश कर रहे हैं वहीं उनकी नजर आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव पर भी है जिसके लिए उन्होंने भाजपा के किले को और मजबूत बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं। इसी के तहत शिव अरोरा ने कांग्रेस में कई पदों पर काम कर चुके तेज तर्रार सुशील गावा को सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में लाकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस के बेदाग नेता एवं समाजसेवी सुशील गाबा और उनके सैकड़ों युवा समर्थकों को भाजपा में लाकर शिव अरोरा ने एक तीर से कई निशाने लगाए हैं। बता दें गाबा की निगम क्षेत्र ही नहीं बल्कि तराई में एक निर्विवाद और ईमानदार नेता के रूप में पहचान है। उनका निगम क्षेत्र के छोटे-छोटे मोहल्ले सहित विभिन्न काॅलोनियों में अच्छी खासी पकड़ है। यहीं नही उनकी रुद्रपुर नगर निगम के सभी वार्डाे सहित सभी क्षेत्रों में अपनी युवाओं की सशत्तफ टीम है। श्री गाबा को नगर निगम क्षेत्र के लोग व्यत्तिफगत रूप से जानते हैं और उनसे अच्छी तरह परिचित हैं। श्री गाबा रुद्रपुर में काफी जाना पहचाना चेहरा है। इसके साथ ही श्री गाबा पिछले कई सालों से धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। धार्मिक कोई भी कार्यक्रम होता है तो श्री गाबा उसमें बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए और अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करते हैं। क्षेत्र के होने वाली दुर्गा पूजा नवरात्रि श्री रामलीला में सुशील गावा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं यही नहीं पिछले कई सालों से श्री गाबा श्री रामलीला में हनुमान जी की भूमिका भी निभा रहे हैं।सामाजिक क्षेत्र में भी श्री गाबा निर्धन कन्याओं के विवाह से लेकर अन्य कई प्रकार से सहयोग करते आ रहे हैं। पिछले कई सालों से श्री गाबा ने डेंगू के खिलाफ अभियान चलाते हुए जगह-जगह कीटनाशक का छिड़काव किया जिसके चलते उनके शरीर में एलर्जी हो गई लेकिन उन्होंने अपना अभियान नहीं छोड़ा। कोरोना काल में भी गावा मंदिर गरीब लोगों की आर्थिक रूप से खूब मदद की। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों के वेतनमान को लेकर भी गाबा ने रुद्रपुर से खटीमा तक पैदल मार्च निकालकर उनकी मांग को पूरा कराने का प्रयास किया। इसके साथ ही रत्तफदान में श्री गाबा का महत्वपूर्ण रोल रहता है। पिछले कई सालों से गाबा कई ब्लड कैंप लगा चुके हैं और प्रतिवर्ष ब्लड कैंप लगाते हैं और स्वयं भी रत्तफदान करते हैं। जरूरतमंदों की मदद के लिए वह आधी रात को भी खड़े नजर आते हैं ।ऐसे जमीन से जुड़े कर्मठ नेता को पार्टी में लाकर शिव अरोरा ने पार्टी में अपना कदम और मजबूत करने का काम भी किया है। माना जा रहा है कि गावा के भाजपा में आने से आगामी निकाय चुनाव में पार्टी को इसका बड़ा लाभ मिल सकता है वहीं कांग्रेस के लिए इसकी भरपाई करना आसान नहीं होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.