नशे की प्रतिबंधित कैप्सूल व गोलियों के जखीरे के साथ एक दबोचा
रूद्रपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व गोलियों के जखीरे के साथ गिरफ्तार कर लिया। खुलासा करते हुए एएसपी चन्द्रशेखर घोड़के ने बताया कि उप निरीक्षक महेश काण्डपाल हेकानि. आसिफ हुसैन, कानि. विनोद खत्री, महिला कानि. कंचन चैधरी के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान छतरपुर बिन्दुखेडा मे एक किराने की दुकान के बाहर उन्हें कुछ लोग खडे दिखाई दिये। जब वे पुलिस को देखकर भागने लगे तो संदेह होने पर पुलिस ने दुकान स्वामी को पकड लिया। पूछताछ करने पर उसनेे अपना नाम पता जगजीत सिह उर्फ जग्गू पुत्र सुच्चा सिह निवासी बिन्दुखेडा बताया। उसका कहना था कि उसके पास नशे के कैप्सूल है जिसे लेने के लिए ही यहां लोग आये थे। यह पता लगने पर पुलिस टीम नें वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक अपराध की मौजूदगी मे पुलिसकर्मियों ने जगजीत की तलाशी ली तो उसके पास से कुल 4590 प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल तथा गोलियां बरामद हुईं। कड़ी पूछताछ में जगजीत ने पुलिस को बताया कि यह माल वह बरहैनी चैराहा बाजपुर के एक मेडिकल स्टोर मालिक से खरीद कर लाया है। पुलिस ने बरामद कैप्सूल व गोलियों को अपने कब्जे में लेकर नशा तस्कर जगजीत के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी मेडिकल स्टोर स्वामी को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिये हैं।