कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला,जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने का विरोध

0

किच्छा। सरकार द्वारा जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने सरकार पुतला फुंका तथा उप निबंधक के कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई। कांग्रेसियों ने सर्किल रेट वापस ना होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी ने कहा कि सरकार द्वारा जो सर्किल रेट जारी किए गये हंै वह तुगलकी आदेश की तरह है जिससे आम आदमी को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजीव चैधरी ने कहा कि सर्किल रेट बढ़ाए जाने से किसानों को भी कृषि भूमि खरीदने बेचने में नुकसान उठाना पड़ेगा। राहुल गांधी यूथ बिग्रेड के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र पपनेजा ने कहा कि बढ़े सर्किल रेट से आम आदमी रहने लायक भूमि भी नही खरीद पाएगा। इससे पहले तमाम कांग्रेस कार्य करता, किसान, व्यापारी, दस्तावेज लेखक,अधिवक्ता उप निबंधक कार्यलय के प्रांगण मै एकत्रित हुए जहां पर कांग्रेस कार्य ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सर्किल रेट वापस लेने की मांग की और प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर गुस्से का इजहार किया। धरना प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी, नजाकत खान, ओमप्रकाश दुआ, राजकुमार बजाज, अरूण तनेजा, भूपेंदर पपनेजा, नवीन जोशी, गुîóू तिवारी, छोटे कोली, मोहमद आरिफ, परवेज अल्वी, चरन जीत सिंह, पुष्कर रोतेला, अशोक मित्रा, नितिन शर्मा, शतीश जोशी,सरदार परगट सिंह, जीवन जोशी, हरिशंकर जोशी, सुखवीर सिंह, शकील अहमद, श्याम सुन्दर तिवारी,संदीप कबीरा, अधिवक्ता रुखसाना मालिक आदि लोग मौजूद थे।

पांच दिनों में नहीं हुई एक भी रजिस्ट्री

किच्छा। दस्तावेज लेखकों एवं अधिवक्ताओं ने सर्किल रेट बढ़ाए जाने के कारण बीते पांच दिनों से एक भी रजिस्ट्री नही की है।दस्तावेज लेखक अधिवक्ता परगट सिंह ने बताया कि पिछले पांच दिनों से एक भी रजिस्ट्री नही हुई है जबकि इससे पूर्व बीस से पच्चीस रजिस्ट्री प्रति दिन हो रही थी।सर्किल रेट बढ़ने से जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले लोग भूमि की रजिस्ट्री नही करा रहे है जिससे सरकार को राजस्व का घाटा हों रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.