चेकिंग के दौरान दरोगा से हाथापाई, दो युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी। वाहन चेकिंग के दौरान एक दरोगा के साथ हाथाईपाई का मामला सामने आया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने मौके से ही हिरासत में ले लिया। मामले में दरोगा की तहरीर के आधार पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। दरोगा मनोज यादव ने बताया कि सोमवार की देर रात ताज चैराहे के पास चेकिंग चल रही थी। उसी समय एक बुलट पर दो युवक बिना हेलमेट आते दिखाई दिए। जब उन्हें रोका गया तो चालक ने खुद को किदवई नगर निवासी अनस बताते हुए उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। कार्रवाई की बात कहने पर युवकों ने पहले उनकी नेमप्लेट खींची उसके बाद मारपीट शुरू कर दी। वायरलैस की सूचना पर थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो उन्हें देखकर युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दरोगा मनोज यादव की ओर से दोनों बाइक सवारों के खिलाफ मारपीट, धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।