किन्नर महासम्मेलन में देशभर के किन्नर समाज के लोगों का लगा जमावड़ा

0

गुरु शालू नायक द्वारा किया जा रहा है समूचा प्रबंध
गदरपुर। गदरपुर में अखिल किन्नर समुदाय के 10 दिवसीय महासम्मेलन का भव्य शुभारम्भ मां भगवती के विशाल जागरण के साथ हुआ। जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से पहुंचे हजारों किन्नर समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए मां के भजनों पर झूम कर अपनी आस्था प्रकट की। महासम्मेलन में देश,प्रदेश एवं नगर क्षेत्र की खुशहाली एवं प्रत्येक समाज के वर्ग के लोगों के उत्थान एवं उनके स्वस्थ्य रहने की कामना भी की गयी। रुद्रपुर मुख्य मार्ग महतोष स्थित पवित्र बंधन बरात घर में अखिल भारतीय किन्नर महा सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से पहुंचे हजारों किन्नर समाज के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग करते हुए मां का गुणगान करते हुए सुन्दर-सुन्दर भजनों पर जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम के आयोजक गुरु शालू ने बताया कि इस सम्मेलन में स्वर्गीय दिलशाद नायक रोटी कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे किन्नर समाज के प्रतिनिधियों ने प्रसाद ग्रहण किया। किन्नर महासम्मेलन के दौरान देश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे दुकानदारों द्वारा विभिन्न प्रकार के सामानों के सुन्दर-सुन्दर स्टॉल भी लगाये गये है। इन स्टाॅलों में खरीदारी करने के लिए भारी भीड़ बनी रही। स्टाॅलों में जम्मू की प्रसिद्ध कश्मीरी एवं आर्टिफिशल ज्वैलरी आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक गुरु शालू ने बताया कि किन्नर महासम्मेलन 10 दिनों तक
चलेगा जिसमें किन्नर समाज की विभिन्न समस्याओं और उनके निराकरण पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने किन्नर समाज के सामाजिक और शैक्षिक उत्थान के लिए केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जनकल्याणकारी नीतियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज में हर धर्म और जाति की भागदारी रही है। गुरु शालू ने कहा कि इस महासम्मेलन में देश, प्रदेश, नगर क्षेत्र की खुशहाली एवं हर समाज के लोगों के स्वस्थ्य रहने की कामना की गयी। गुरु शालू ने बताया कि 20 फरवरी दिन सोमवार को नगर में विशाल चाॅकपूजा शोभायात्रा निकाली जायेगी जो श्री पुरातन शिव मंदिर पर समाप्त होगी। कार्यक्रम में पहुंचे गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष जयकिशन अरोरा ने नगर में इतने बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाने की प्रशंसा करते हुए इस क्षेत्र में किन्नर समाज के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। जिसका पूरा श्रेय बहन गुरु शालू को जाता है। वहीं गुरु शालू ने श्री अरोरा द्वारा कार्यक्रम आयोजन के लिए दिये गये सहयोग पर आभार जताया। वहीं गदरपुर के मीडिया से जुड़े सभी लोगों का भी आभार जताया है। गुरु शालू ने बताया कि कार्यक्रम आयोजक में गुरु चन्दा जी जसपुर, गुरु समा स्वार, गुरु मुन्नी बादली टांडा, गुरु विरासद मुरादाबाद, अलबेली जी द्वारा काफी सहयोग किया जा रहा है। इस महासम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली, गुडगांव, भोपाल, मध्यप्रदेश, हरियाणा, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, कलकत्ता, जम्मू कश्मीरआदि से करीब 1500 से अधिक किन्नर प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
किन्नर महासम्मेलन की आयोजक शालू नायक ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे दिन किन्नरों को पान सुपारी कथा और साबुन आदि भेंट किया गया l शालू ने बताया कि इसमें सभी देश के सभी राज्यों से किन्नर पहुंचे हैं उन्होंने बताया कि आम इंसानों की तरह किन्नर समाज के लोग भी अपने कार्य व्यवहार धर्म जाति और मानवीय संवेदनाओं के साथ खुद को समाज का अभिन्न अंग मानकर सर्वत्र खुशहाली की कामना करते हैं शादी हो जा फिर नामकरण जा अन्य खुशी के मौके पर किन्नर समाज घर घर जाकर बधाई रूपी आशीर्वाद देकर अपनी आजीविका चला रहे हैं , बदलते दौर में किन्नर समाज में भी बदलाव दिखाई दे रहा है 11 फरवरी को दिल्ली के रोहिणी की लोक अदालत में किन्नर समाज की पूनम ने जज की भूमिका निभाई है किन्नर महासम्मेलन में पहुंचे किन्नर समाज के लोग देश की खुशहाली की कामना के साथ समाज के बदलते हुए नजरिया को देखकर काफी खुश नजर आए l इस मौके पर रेशमा जी, कृष्णा नायक ,मुमताज हाजी, चांदनी नायक ,सिमरन बुराड़ी, अलबेली नायक, जमील नायक, मीणा नायक, करिश्मा आदि किन्नर समाज के लोग शामिल थे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.