रुद्रपुर में खुला बाठला हाॅस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर

0

रूद्रपुर । शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. मदनलाल बाठला के सुपुत्र डा. नितिक बाठला एवं पुत्रवधू डा. मनप्रीत आनंद बाठला के नव हाॅस्पिटल बाठला हाॅस्पिटल एंड मेटरनिटी हाॅस्पिटल का आज सिविल लाइन में धार्मिक अनुष्ठानों के बीच भव्य शुभारंभ किया गया। जिसका उद्धघाटन डा. नितिक बाठला के पिता डा. मदन लाल बाठला एवं माता श्रीमती सुदेश बाठला ने संयुक्त रूप से परिजनों व गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में फीता काट कर किया। डा. नितिक बाठला तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. मनप्रीत आनंद बाठला ने बताया कि यहां पर सामान्य व सर्जरी आॅपरेशन प्रसव, महावारी की अनियमितता एवं अन्य समस्याएं, बच्चेदानी की रसौली, अंडाशय की गांठ, बांझपन का ईलाज, दूरबीन द्वारा आॅपरेशन, बार बार गर्भपात होना, पीसीओडी, सफेद पानी आना, केंसर की स्क्रीनिंग, बच्चा बंदी का आॅपरेशन, छाती की गांठ, पेशाब का लीक होना, दुर्गंध आना, बच्चा रोकथाम के उपाय, मेडिकल कैंप सहित अन्य कई रोगों के उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि हाॅस्पिटल में रोगियों की भर्ती, आईसीयू की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही किडनी सर्जन डा. रोहित जुनेजा भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गौरतलब है कि डा. नीतिक बाठला के पिता डा. मदन लाल बाठला पिछले करीब चालीस वर्षों से नगर में चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं। माता पिता के आर्शीवाद, उच्च संस्कारो तथा मेहनत की बदौलत आज उनके सुपुत्र डा. नीतिक बाठला एवं पुत्रवधू डा. मनप्रीत आनंद बाठला ने अपने नव प्रतिष्ठान बाठला हाॅस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर का शुभारंभ किया है। उद्घघाटन मौके पर डा. नीतिक बाठला व डा. मनप्रीत आनंद बाठला ने माता पिता का आर्शीवाद लिया। इस मौके पर डा. चरनजीत सिंह, डा.सतेंद्र कौर, डा.गुरजीत कौर, डा. स्मिता श्रीवास्तव,डा. रश्मि जेवियर, डा. भाकुनी, डा. मनदीप कौर, डा. अजय, डा. रणजीत सिंह गिल, डा. दीपक छावड़ा, डा. धंजू, डा. वीके जोशी, डा . विशाल रस्तोगी, सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.