भर्ती घोटाले से गुस्साए कांग्रेसियों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

0

काशीपुर। भर्ती घोटाले को लेकर आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज राज्य सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण फर्जीवाड़ा जड़ जमा चुका है। वक्ताओं ने कहा कि किसी भर्ती को सही या दूसरे को गलत कहना याथोचित नहीं है। ऐसे में जिन लोगों की नौकरी गई है उनके साथ अन्याय न करते हुए उन्हें भी पुनः समावेशित करने की बात सरकार को करनी चाहिए। युवा काग्रेस ने कहा है की अब उनके समक्ष आंदोलन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं रह गया है। प्रदेश में आए दिन एक न एक नए घोटाले प्रकाश में आ रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह का फर्जीवाड़ा मुख्यमंत्री की युवा विरोधी सोच को दर्शाता है। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री दोषियों पर तुरंत कार्यवाही नहीं करते क्योंकि इसमें उनके अपने लोग शामिल है। प्रदेश में जाने कितने हाकम सिंह घूम रहे हैं। इन सभी को जल्द से जल्द पकड़कर उनपर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि दोबारा परीक्षा में बैठने से पहले किसी युवा का मनोबल टूटे।ष्कहां की युवा कांग्रेस आगे चलकर इसी तरह से विभिन्न भर्ती घोटालों को उजागर करते हुए सरकार को घेरेगी। विरोध प्रदर्शन करने वालों में युवा कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी अर्पित मेहरोत्र, मनसूर अली मेफेयर, रवि सक्सेना,शाह आलम, मोहम्मद आरिफ, जितेंद्र सरस्वती, चेतन अरोरा आदि दर्जनों शामिल रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.