खाई में गिरा ट्रक,एक की मौत

0

ऋषिकेश। ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर कौड़ियाला के समीप बीती देर शाम मालवाहक वाहन गहरी खाई में गिरकर गंगा में समा गया। सूचना पर देव प्रयाग से पुलिस और मुनिकीरेती से एसडी आरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से एक व्यत्तिफ का शव बरामद किया गया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थाना देवप्रयाग के अंतर्गत गुरुवार शाम किसी वाहन चालक ने पुलिस को सूचना दी कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला के समीप गंगा में काफी मात्रा में तेल बहता देखा गया है। संभवत कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए कौड़ियाला और बछेलीखाल पुलिस चैकी से पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। दुर्घटना की सूचना एसडीआरएफ मुनिकीरेती को भी दी गई। जिसके बाद व्यासी चैकी में तैनात एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र पंवार के साथ राहत दल मौके पर पहुंचा। शाम करीब छह बजे एसडी आरएफ और पुलिस की टीम गहरी खाई में उतर कर नीचे पहुंची। वहां एक व्यत्तिफ का शव बरामद किया गया। घटनास्थल के हालात को देखते हुए यह माना जा रहा है कि यह कोई मालवाहक वाहन था जो खाई में गिरने के बाद गंगा में समा गया। वाहन में कोई और सवार था या नहीं इसके बारे में भी जानकारी नहीं मिल पायी है। मौके पर सब्जी ढुलान करने में प्रयुत्तफ होने वाली ट्रे बिखरी हुई थी। संभवत यह वाहन श्रीनगर से ऋषिकेश लौट रहा था। मृतक के कपड़ों से उसकी पहचान संबंधी कोई भी प्रपत्र नहीं मिला। शव को पहचान के लिए एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रखवाया गया है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह साजवाण ने बताया कि गंगा में वाहन की सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम जुट गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.