तमंचे पे डिस्को पड़ा भारी,युवक गिरफ्तार
किच्छा ।तमंचे पर डिस्को का वीडियो बना कर वायरल करना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने तमंचा व चार कारतूस बरामद किए है। बीते दिनों इंटरनेट मीडिया पर एक युवक का तमंचा लेकर डांस करते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ था। युवक पुलभट्टðा थाने के गांव अजीतपुर के निवासी के रूप में चिन्हित किया गया था। युवक के चिन्हित होने के बाद एसओ कमलेश भट्टð ने पुलिस टीम को तुरंत ही सक्रिय करते हुए युवक का पता लगाने के लिए लगा दिया था। गुरुवार शाम युवक के अजीतपुर शमशान घाट के पास दबिश देकर संदिग्ध युवक को दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने एक 12 बोर का तमंचा व चार कारतूस बरामद कर लिए। युवक ने अपना नाम आकाश राठौर पुत्र घासी राम निवासी ग्राम अजीतपुर पुलभट्टðा बताया। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह तमंचा पांच हजार रुपये में बहेड़ी से खरीदकर लाया था। पुलिस ने आकाश के विरु( शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर हथियार बेचने वालों पर भी नकेल कसने की तैयारी शुरु कर दी है।
पहचान छुपाकर महिला के साथ रह रहा शराब तस्कर दबोचा
किच्छा। पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर अपना नाम बदल कर सिरोली कलां में मुस्लिम महिला से विवाह करके रहने लगा। न्यायालय में पेश न होने पर उसके विरु( गैर जमानती वारंट भी न्यायालय ने जारी किया था। पुलिस ने उसको अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए जाने पर एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट की अगुवाई में पुलिस टीम राजू सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा की तालाश में जुटी हुई थी। छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि राजू सिंह ने एक विधवा मुस्लिम महिला से विवाह कर लिया है और वह अपना नाम शफीक अहमद रख कर उसके साथ इंदिरा नगर सिरोली कलां थाना पुलभट्टा में रह रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर एसओ कमलेश भट्ट ने अपना जाल फैला दिया। गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली की राजू सिंह पुत्र नत्थू सिहं हाल निवासी वार्ड नंबर 18 इंदिरा नगर सिरोली कलां मौलाना आजाद स्कूल के पास है। जिस पर एसओ कमलेश भट्टð ने हेड कांस्टेबल रविकांत शुक्ला, कांस्टेबल ललित चैधरी के साथ दबिश देकर मौलाना आजाद स्कूल के पास कच्चे मार्ग पर संदिग्ध को दबोच लिया। उसने अपना नाम राजू सिंह पुत्र नत्थू सिंह बताया। उसके पास से पुलिस ने एक अवैध चाकू भी बरामद कर लिया। उसके विरु( रुद्रपुर व किच्छा में शराब तस्करी के कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस उसका आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।