गूलरभोज में अवैध शराब ठिकानों पर छापा,तस्कर फरार

0

गूलरभोज। अवैध शराब के ठिकाने पर गुलरभोज चैकी पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। मौके पर भारी मात्रा में लाहन भी नष्ट की गयी। पुलिस के छापा मारते ही मौके से शराब तस्कर फरार हो गये। पुलिस ने चार तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश श्ुारू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टिसी के निर्देश पर नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के विरु( चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत चैकी प्रभारी गुलरभोज के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम ककराला डामपार में ककराला डिब्बी जंगल में अवैध शराब की 2 भट्टिðयों पर छापा मारकर पाँच हजार लीटर लहन को नष्ट किया। मौके से 2 अलग-अलग टड्ढूबों में 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। मौके से शराब कसीदगी के उपकरण तीन लोहे के ड्रम, दो कनस्तर, तीन रबर के पाईप, एक प्लास्टिक का जग आदि कब्जे में लिया गया। मौके से शराब तस्कर फरार हो गये। फरार राजेन्द्र सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी ग्राम ककराला गुलरभोज, मोहन लाल पुत्र रूप किशोर निवासी कठपुलिया गुलरभोज, गुरमीत सिंह पुत्र टाला सिंह निवासी थापक नगला, थाना कैलाखेडा ,गुरदीप सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी हरिपुरा हरसान थाना बाजपुर के विरु( थाना गदरपुर में धारा- 60;2द्ध आबकारी अधिनियम के अन्र्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया है। छापा मारने वाली टीम में चैकी प्रभारी राकेश कठायत, कांस्टेबल लक्ष्मण कुमार,दीपक जोशी, कुन्दन सिंह आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.