मटर की फसल को औने पौने दामों में बेचने को मजबूर, डीएम को सौंपा ज्ञापन

0

गदरपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी और उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह ढिल्लों द्वारा संयुत्तफ रूप से जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन देकर मटर की फसल को बेचने के लिए किसानों को आ रही समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं का निराकरण करने की मांग की । जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात कर सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से सलविंदर सिंह कलसी ने बताया कि क्षेत्र में मटर की फसल अधिक होने के बावजूद उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों की मटर की फसल को औने पौने दामों में खरीदा जा रहा है कोई भी Úोजन प्लांट मालिक और परचेजर मंडी में आकर बोली लगाकर मटर की फसल को नहीं खरीद रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि दैनिक मार्केट रेट खोलने का कार्य उस व्यत्तिफ के जिम्मे है जिसका मटर व्यापार ना के बराबर है । उन्होंने कहा कि यह जानने की आवश्यकता है की मटर का रेट तय करने का आधार क्या है ? उन्होंने कहा कि क्या यह एक ही व्यत्तिफ के माध्यम से चल रहा है? उत्तर प्रदेश और जालौन में यह कार्य उप जिलाधिकारी के माध्यम से किया जाता है उनका कहना था कि क्या कारण है कि दूसरे प्रदेशों में मटर खरीदने के लिए किराया भी भरा जा रहा है परंतु अच्छी रिकवरी होने के बावजूद किसान की फसल को रुद्रपुर मंडी में पौने दामों में खरीदा जा रहा है । उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा Úोजन प्लांट सब्सिडी देकर इस क्षेत्र में स्थापित किया गया है परंतु किसान को उनकी फसल का उचित नहीं मिल पा रहा है । उन्होंने कहा कि प्लांट मालिकों को निर्देशित कर किसानों को उनकी फसल का लाभकारी मूल्य दिलाया जाए अन्यथा प्लांट मालिकों पर बनती विभागीय कार्यवाही अमल में लाकर दंडित किया जाए या उनका लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की जाए । क्योंकि प्रोडक्शन मटर दाना एवं मटर के मध्य लाभ जो कि किसान के लाभ से अधिक है जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.