जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए हुआ मतदान

0

अध्यक्ष पद पर एमपी तिवारी और विरेन्द्र गोस्वामी के बीच कड़ा मुकाबला

रूद्रपुर। जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए आज गहमा गहमी के बीच मतदान हुआ। चुनाव अधिकारी सना उल्ला खां की देख रेख में सुबह नौ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। बार एसोसिएशन चुनाव में इस बार 13 पदों के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार मिश्रा का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। जबकि वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर भी शाहिद हसन और प्रीतम लाल का निर्विरोध निर्वाचन तय हो चुका है। अध्यक्ष पद पर एमपी तिवारी और विरेन्द्र गोस्वामी के बीच सीधा मुकाबला है। सचिव पद पर सर्वेश कुमार सिंह और सुशीला मेहता के बीच आमने सामने की टक्कर है। कोषाध्यक्ष पद पर सर्वेश बाबू और अजय नारायण यादव के बीच मुकाबला है। लेखा परीक्षक पद पर इन्द्रजीत बिट्टा और गिरीराज कुमार के बीच टक्कर है। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र कुमार नरूला व मनोज कुमार आमने सामने हैं। कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के तीन पदों के लिए सीपी गंगवार,नईम बाबू, शुभम गगनेजा, सुरेन्द्र पाल छाबड़ा और शोएब खान दावेदार हैं। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पिछले कई दिनों से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जुटे रहे। चुनाव प्रचार का दौर बीती देर रात तक चलता रहा। गुरूवार सुबह बार एसोसिएशन चैंबर में नौ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। दोपहर तक 60 प्रतिशत मतदान हो चुका था। देर शाम तक चुनाव परिणाम घोषित होगा। मतदान में दिवाकर पाण्डे, कुलविंदर सिंह पवार, शक्ति मिश्रा, दलीप सिंह, गोपाल शर्मा, विजय पाल सिंह, परवेज आलम, गुरबाज सिंह,नरेश रस्तौगी, शिव कुमार सिंह, सुरेश सागर, आरपी सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.