हादसों में दो की मौत,चार घायल

0

एमपी चैक के समीप दो बाइकों की भिड़ंत, सूर्या के समीप ट्रक ने महिला को रौंदा

काशीपुर। देर शाम अलग अलग स्थानों पर घटित सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों में दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस द्वारा मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अकस्मात घाटी घटना को लेकर मृतक परिवार में शोक व्याप्त है। रात्रि लगभग 8 बजे पहली दुर्घटना एमपी चैक के समीप स्थित आरोपी के ऊपर घटित हुई। उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा के शिवनगर के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र जय सिंह अपने मित्र अशोक पुत्र राम स्वरूप के साथ बाइक से रामनगर मेला करने के उपरांत वापस लौट रहा था कि तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होते ही सुनील कुमार छिटक कर सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ले जाने पर घायलों की हालत को चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया। ऐसे ही रात्रि करीब 9बजे जनपद मुरादाबाद के तहसील ठाकुरद्वारा स्थित गांव ख्वाजपुर से विनोद शर्मा तथा उसकी पत्नी विनीता शर्मा प्रमोद आफत बनकर टूट पड़ी। बताते हैं कि मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या फेक्ट्री के निकट जैसे ही दंपत्ति पहुंचे भूसे से भरे ट्रक संख्या यूके 18सीए 2379 कि चालक नाम पता अज्ञात में तेजी व लापरवाही से टक्कर मारकर दोनों को गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। हादसे में विनीता शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विनोद शर्मा घायल हो गए। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसे अंत्य परीक्षण के लिए पीएम हाउस भेज दिया जहां से शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.