उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटकों ने मचाई दहशत: हल्द्वानी, रुद्रपुर में घरों और दुकानों से बाहर निकल आए लोग
देहरादून/रूद्रपुर। उत्तराखंड और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दोपहर तकरीबन 2.30 पर ये झटके महूसस किए गए हैं। देहरादून में भूकंप के तेज झटकों से लोग घरों और दफ्तरों के बाहर निकल आए। तकरीबन 30 सेकेंड के भूकंप के झटके महसूस किए गए।नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल था, जहां 2.28 बजे 5.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसका एहसास दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड व यूपी के कई इलाकों में हुआ। हल्दवानी में भी भूकंप के तेज झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में भूकंप आया है।ऊधमसिंहनगर जिले के रूद्रपुर गदरपुर काशीपुर बरेली तक भूकंप के झटके महसूश किये गये है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता की 5.8 आंकी गई है। इसका केंद्र नेपाल में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था। देहरादून, चमोली, श्रीनगर गढ़वाल,नैनीताल, चंपावत, पंतनगर, भीमताल, बागेश्वर, हल्द्वानी और रुद्रपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। भूकंप महसूस होते ही लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। चमोली जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं। कहीं से नुकसान की कोई सूचना नहीं है। पिथौरागढ़ जिले में इससे पूर्व रविवार को भी भूकंप आया था। जिसका केंद्र बिंदु पिथौरागढ़ जनपद था।