रामनगर में गुलदार का आतंक: बगीचे में काम कर रहे दो लोगों पर गुलदार का हमला
रामनगर(उद संवाददाता)। शहर के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बाघ और गुलदार के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है । लगातार वन्यजीवों के हमले से ग्रामीणों का आक्रोश वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ बढ़ने लगा है । ग्रामीण वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने की भी मांग कर रहे हैं । बुधवार की सुबह ग्राम पूछडी में स्थित एक बगीचे में काम कर रहे इसी गांव के 60 वर्षीय तुलसी राम एवं शेख अरमान नाम के युवक पर अचानक गुलदार ने हमला बोल दिया। दोनों लोगों के शोर मचाने पर बगीचे में मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाया तब तक गुलदार इन दोनों लोगों को लहुलुहान हालात में छोड़कर मौके से भाग गया। घटना के बाद गुलदार के हमले में घायल दोनों लोगों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना के बाद से काफी देर तक जिम्मेदार अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की । क्षेत्र के प्रधान पति हाजी शकील अंसारी ने बताया कि पिछले 2 वर्ष से इस क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है तथा कई लोग गुलदार के हमले में घायल हो चुके हैं लेकिन आज तक विभाग के अधिकारी इस गुलदार को कैद नहीं कर पाए हैं जिस कारण लगातार इस क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है तो वहीं ग्रामीणों में दहशत भी बनी हुई है उन्होंने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए गांव में आतंक का पर्याय बने गुलदार को शीघ्र पकड़ने के साथ ही ग्रामीण को निजात दिलाने की मांग की है।