हल्द्वानी में ओल्ड मोंक का नकली लोगो लगाकर सप्लाई की जा रही थी शराब, हरियाणा का तस्कर दबोचा
हल्द्वानी ।नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 102 पेटी नकली अंग्रेजी शराब बरामद की है। पकड़ी गयी अवैध शराब को छोटा हाथी में नमकीन के पैकेटों के साथ छुपाकर लाया जा रहा था। एसएसपी पंकज भट्टð ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि टीपी नगर गेट सामने चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी को रोका गया। इस दौरान जब उसमें चैक किया गया तो उसके अंदर से ओल्ड मोंक रम की बोतल की 102 पेटियां बरामद की गयी। शराब नमकीन की पैकैटो के पीछे छुपाई गई थी। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमित जोशी सोनीपत हरियाणा बताया। पूछताछ में बताया कि वह शराब को घर में बनाते हैं और अच्छी कीमत मिलने के लालच में आर्मी की सीएसडी कैंटीन का लोगो लगा देते हैं। इस ब्राउण्ड की शराब की पहाड़ों में अच्छी मांग है, इसी मुनाफे के लिए उसने शराब की सप्लाई शुरू कर दी। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि पूर्व में भी सीएसडी का रैपर लगी हुयी 80 पेटी शराब बरामद की गयी थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि इस शराब को घर पर ही बनाया जाता है। शराब को बनाने में किन चीजों का इस्तेमाल किया गया है इसकी जांच की जा रही है।