देहरादून में सीबीआई के ताबड़तोड़ छापों से मचा हड़कम्प
देहरादून। राजधानी देहरादून में सीबीआई ने कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। सीबीआई के छापों से हड़कम्प मचा हुआ है। सीबीआई की ओर से की गई यह बड़ी कार्रवाई उद्योगपति विंडलास के प्रकरण से जुड़ी बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने आज सुबह देहरादून में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिसमें दर्जनों अधिकारी शामिल थे। अलग अलग टीमों द्वारा की गयी इस कार्रवाई के दौरान हड़कम्प मचा रहा। बताया गया है कि छापे की इस कार्रवाई में चार टीमों को लगाया गया है। यह भी पता चला है कि सीबीआई की यह छापेमारी राज्य सरकार की सिफारिश के बाद हो रही है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने मामले में चार मुकदमे दर्ज किए हैं, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने ही सुधीर विंडलाज के खिलाफ तीन मुकदमों को सीबीआई को ट्रांसफर किया था। माना जा रहहा है कि इसी को लेकर सीबीआई ने यह छापेमारी की है। समाचार लिखे जाने तक सीबीआई की कार्रवाई जारी थी। फिलहाल सीबीआई ने इस सम्बंध में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।