अपहरण के मामले में सिपाही समेत पांच गिरफ्तार
रूद्रपुर । अपहरण के मामले में पुलिस ने पुलिस लाईन के एक सिपाही समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने खुलासा करते हुए बताया कि नादिर अली पुत्र अकबर अली निवासी करतारपुर रोड गदरपुर ने दर्ज रिपोर्ट में कहा था कि 17 जनवरी को उसके भाई के मोबाइल से एक व्यक्ति कीे काल आई जिसने कहा वह संदीप पाटनी पुलिस वाला रुद्रपुर से बोल रहा है तेरे छोटे भाई नूर अली को वह सूरजपुर गदरपुर से किडनैप कर ले गए हंै। पाँच लाख रूपये लेकर आजा तेरे भाई को छोड़ देंगे। जब उनसे कहा वह गरीब आदमी है पाँच लाख नही दे सकता। उसके पास पिताजी के इलाज के लिये पचास हजार रूपये हंै वही दे सकता है। वह बडी मुश्किल से पचास हजार रूपये पर माने। नादिर का कहना था संदीप पाटनी ने कहा कि 50 हजार रूपये लेकर काशीपुर रोड ब्रिज ओवर के नीचे उसेे पैसे दे जाओ और अपने भाई को ले जाना साथ ही धमकी दी कि किसी को साथ लाये तो तुम्हारे भाई को गोली से मार देगें। नादिर बहुत डर गया था अपने दो भाइर्यों जफर और मुजफर को लेकर काशीपुर रोड ओवर ब्रिज के नीचे आया । उसने भाईयो को पीछे ही खड़ा कर दिया वहां पर छः लोग थे । जैसे ही उसने संदीप पाटनी को पचास हजार रूपये दिये तो उसने भाई को छोड दिया। पुलिस ने मामले में नेपाल सिह व राज चैधरी को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ के बाद मामले में लिप्त विजय, सुमित नेगी, संदीप पाटनी को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया संदीप पाटनी पुलिस लाईन मे तैनात था और लम्बे समय से छुट्टी पर चल रहा था। पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर पकड़े गये दोनों किडनैपर्स से सख्ती से पूछताछ कर दी है। मामले में एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।