जनजागरूकता के लिए सड़क पर बाईक लेकर निकले कप्तान
रूद्रपुर । जिले में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. मंजूनाथ टी सी ने सिडकुल पंतनगर में हिंदुस्तान जिंक कंपनी के साथ मिलकर जन जागरूकता पखवाड़े में स्वयं बाइक चलाकर आम जनमानस को ट्रैफिक के प्रति जागरूक किया गया तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने संबंधी निर्देश दिए तथा ट्रैफिक के नियमों की जानकारी प्रदान की गई । इस दौरान एसएसपी ने कहा कि सड़क हादसों की रोकथाम के लिए हर वर्ष पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जाता है इस बार भी जिले भर में यह जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा हैं उन्होंने कहा कि सड़क पर यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिए जरूरी हैं। यातायात नियमों का पालन करने से आप खुद अपनी सुरक्षा ही नहीं बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन सिर्फ चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी और दूसरों की जान की रक्षा के लिए भी करें। इस दौरान एसपी क्राइम ट्रैफिक चंद्रशेखर घोडके, सीओ ट्रैफिक पंतनगर तपेश कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रुद्रपुर सी पी यू इंस्पेक्टर रुद्रपुर, पंतनगर ट्रैफिक पुलिस के जवानों तथा हिंदुस्तान जिंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।