चाइल्ड लाइन ने उत्तर प्रदेश की बच्ची को परिजनों से मिलवाया
रूद्रपुर (उद संवाददाता)।कुमाऊं सेवा समिति चाइल्डलाइन द्वारा नाबालिग 16 वर्षीय बालिका को बाल कल्याण समिति के द्वारा उसके परिजनों से मिलवाया गया। जानकारी के अनुसार12 जनवरी को ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा बालिका को बाल कल्याण समिति के द्वारा समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति सदस्या पुष्पा पानू ने बालिका की काउंसलिंग कर आश्रय हेतु चाइल्ड लाइन कार्यालय में रखा। साथ ही बाल कल्याण समिति मेंबर पुष्पा पानू व चाइल्ड लाइन उधम सिंह नगर टीम द्वारा लगातार बालिका के परिजनों , ग्राम प्रधान से संपर्क कर अथक प्रयास किए गए। चाइल्ड लाइन टीम ने बालिका से बात कर जानकारी ली। जिस पर बालिका द्वारा अपना पता निहालपुर जिला गाजीपुर बताया गया। चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा से गाजीपुर चाइल्ड लाइन, निहालपुर ग्राम प्रधान, बालिका के परिजनों से संपर्क किया गया। जिसके पश्चात चाइल्ड लाइन द्वारा बालिका के परिजनों को 15 जनवरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहा समिति अध्यक्ष व सदस्य के द्वारा बालिका व उसकी मां की काउंसलिंग कर समस्त दस्तावेजों का सत्यापन कर बालिका को उसकी मां के सुपुर्द किया गया। साथ ही बालिका की मां से बालिका के साथ दोस्ताना व्यवहार बनने को कहा गया। इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रेम लता सिंह , सदस्य पुष्पा पानू , अजय जोशी , हरनीत कौर, विवेक तागरा , चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो, टीम मेम्बर नंदिनी वर्मा ,अंशुल कपूर आदि मौजूद रहे।