मास्टर माइंड संजय चतुर्वेदी के घर से मिली डायरी खोलेगी पेपर लीक के राज
देहरादून। लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोपी संजीव चतुर्वेदी के घर से एक डायरी एसटीएफ के हाथ लगी है। डायरी में कुछ अभ्यर्थियों के नाम लिखे हैं, जिनकी एसटीएफ जांच कर रही है। एसटीएफ के अनुसार, यह डायरी काफी राज खोल सकती है। सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपित संजीव चतुर्वेदी व उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने उनके घर को खंगाला तो कुछ नकदी और एक डायरी बरामद हुई। डायरी में संजीव चतुर्वेदी व उनकी पत्नी रितु ने लेनदेन का हिसाब लिखा हुआ है। इसके अलावा डायरी में कुछ नाम भी लिखे हैं। संभावना जताई जा रही है कि ये वही अभ्यर्थी हैं, जिन्हें आरोपितों ने पेपर दिया था। ऐसे में एसटीएफ जल्द ही नकलची अभ्यर्थियों को बुलाकर उनके बयान दर्ज कर सकती है। पेपर लीक प्रकरण में अब तक सात आरोपित सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। डायरी में दर्ज नकलचियों से पूछताछ के आधार पर आरोपितों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। नकलचियों के बयान दर्ज करने के लिए एसएसपी की ओर से अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो गहनता से मामले की जांच कर रही हैं। बता दें लेखपाल की परीक्षा आठ जनवरी को हुई थी। दूसरे दिन पेपर लीक की गोपनीय सूचना एसटीएफ को मिली तो एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जांच करवाई। प्रारंभिक जांच में मामले की पुष्टि होने पर गुरुवार सुबह हरिद्वार के थाना कनखल में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी व उसकी पत्नी रितु के अलावा तीन अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आए। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे ही दिन दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पेपर लीक प्रकरण में जेल में बंद मुख्य आरोपित संजीव चतुर्वेदी उसकी पत्नी व अन्य का जांच टीम जल्द पुलिस रिमांड ले सकती है। आरोपितों से अभी पूरी पूछताछ नहीं हुई है। प्राथमिक जांच के आधार पर एसटीएफ दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी और कुछ नकद बरामद कर चुकी है। रिमांड मिलने पर खरीदने वालों के बारे में और जानकारी मिल सकती है।