देवभूमि में पन्नी बैन..!!! सरकार वसूलेगी 500 से पांच हजार रुपये जुर्माना

0

देहरादून। उत्तराखंड में एक अगस्त (बुधवार) से पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। महाराष्ट्र और यूपी के बाद अब उत्तराखंड में पॉलीथीन के इस्तेमाल पर पाबंदी के बाद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य में 1 अगस्त से पॉलीथीन के प्रयोग पर सख्ती करने का निर्णय लिया। अगर कोई भी इसका प्रयोग करते पाया गया तो उससे 500 से पांच हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने का अनुरोध करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने एक अगस्त से पॉलीथिन के प्रयोग पर सख्ती करने का निर्णय किया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में 31 जुलाई से पॉलीथिन का प्रयोग प्रतिबंधित करने की घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में की थी। उन्होंने थोक विक्रेताओं से आग्रह किया था कि वो समय रहते पॉलीथिन का स्टाक खत्म कर दें, क्योंकि इस बार सरकार सख्ती के साथ पॉलीथिन को बैन करेगी। सीएम ने कहा कि पॉलीथीन के इस्तेमाल से पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है, उसके साथ ही कृषि, पशु एवं पक्षियों को भी बहुत हानि पहुंचती है। सीएम ने प्रदेश की जनता से प्रदेश को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को जनांदोलन बना दिया है और पॉलीथीन का इस्तेमाल बंद कर हमें इस स्वच्छता अभियान में योगदान देना चाहिए। जानकारी के मुताबिक, पॉलिथीन मिलने या उसके प्रयोग करने वालों के खिलाफ सरकार सख्ती के साथ एक्शन लेगी। पॉलिथीन के मिलने व उसके प्रयोग पर 500 से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। अधिकारी ने बताया कि अधिकतर पॉलिथीन से बने उत्पाद अन्य राज्यों से आते हैं। यहां पर जिन जगहों पर पॉलिथीन का भंडारण किया जाता है, वहां भी छापेमारी की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.