धर्मांतरण मामले में पादरी और उसकी पत्नी गिरफ्तार

0

देहरादून । उत्तरकाशी के पुरोला धर्मांतरण मामले में पुलिस ने देहरादून से अमन पास्टर और उसकी पत्नी एकता को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार देर रात प्रिंस चैक से नौगांव चैकी के एएसआई ने दोनों को गिरफ्तार किया। बता दें कि धर्मांतरण मामले में पादरी और उसकी पत्नी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उत्तरकाशी में पुरोला के गांव में धर्मांतरण मामले में पुलिस की कार्रवाई पर नजर रखने के लिए एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन को उत्तरकाशी भेजा गया था। धर्मांतरण मामले में पादरी और उसकी पत्नी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर से भी कई लोगों के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा हुआ था। धर्मांतरण सिर्फ एक नहीं बल्कि दूसरे गांवों में भी कराया गया। इसकी पुलिस जांच कर रही थी। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन को उत्तरकाशी भेजा गया है। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की। पुरोला धर्मांतरण मामले में पुलिस हर एक पहलू को देखकर जांच कर रही है। साथ ही क्षेत्र में जासूसी एंजेंसियां भी सक्रिय हैं। इधर पुलिस ने पुरोला धर्मांतरण मामले में देर रात अमन पास्टर और उसकी पत्नी एकता को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.