कांग्रेस नेताओं ने जोशीमठ में हालातों का लिया जायजा

0

चमोली । कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज पार्टी के कई नेताओं के साथ जोशीमठ पहुंचकर भू धंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर राहत बचाव एवं पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया। 11 सदस्यी दल आज माहरा और हरीश रावत के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भूंधसाव से हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ ही प्रभावितों से भी बात की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि सरकार की लापरवाही का खामियाजा जोशीमठ के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होनंे कहा कि अनियोजित विकास का नतीता जोशीमठ में भू धंसाव के रूप में सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन असुरक्षित हो चुके मकानों से परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के साथ साथ क्षति के आंकलन की कार्यवाई करे और प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान करे और पुनर्वास की व्यवस्था करे। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश नेगी , पूर्व प्रत्याशी श्रीमती अनुकृति गुसाई, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, नवनीत सती सहित ब्लॉक/नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.