25 लाख की चरस के साथ दो तस्कर दबोचे
रूद्रपुर। एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स ने नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में दो तस्करों को 5.237 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत करीब 25 लाख आंकी गयी है। एएनटीएफ,थानाध्यक्ष पुलभट्टा एवं उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति जो किच्छा की तरफ से आ रहे थे को पुराना बरेली रोड तिराहे के पास शक होने पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 5.273 किलो अवैध चरस व दो मोबाइल फोन पैन कार्ड, आधार कार्ड और 1990 रुपये बरामद हुए पूछताछ में दोनो ने अपने नाम लालता प्रसाद पुत्र डोरी लाल निवासी ग्राम मलकपुर मजरा बहादुरगंज थाना बहेड़ी और शांति स्वरूप पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम कुंडलिया कुदरा थाना नवाबगंज जिला बरेली हाल निवासी दमुवादुमा हाइड्रिल गेट थाना काठगोदाम बताया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उक्त चरस को वह हल्द्वानी मंगल पड़ाव निवासी पाठक के यहां से लाते हैं और इसको बहेडी क्षेत्र में बेचते हैं। बरामद की गयी चरस की अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गयी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक पवन जोशी, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल ललित चौधरी,कांस्टेबल महेंद्र बिष्ट, कांस्टेबल फिरोज खान, बालम आदि शामिल थे।